Translation of the song सब कुछ साफ़ है [I See The Light] artist Tangled (OST)

Hindi

सब कुछ साफ़ है [I See The Light]

English translation

Everything is clear

बीत गए दिन बस खिड़की पर बैठे

The days passed, sat at a window,

बीत गए साल ख़यालों में खोये

The years passed, lost in my thoughts,

बीत गए पल यूँ ही भोलेपन में

The moments passed, in innocence,

दिखा मुझे कुछ नहीं

And I saw nothing,

अब हूँ यहाँ सितारों की रौशनी में

Now I'm here, in the light of the stars,

अब हूँ यहाँ आँखें हैं खुली

Now I'm here, my eyes are open,

अब मुझको पूरा है यकीन

Now I can fully believe

मंज़िल मेरी है यहीं

That this is my (fated) destination.

अब सबकुछ साफ़ है

Now, everything is clear,

मिट गया मानो अँधेरा

It's as though the darkness has melted,

अब सबकुछ साफ़ है

Now, everything is clear,

अब नयी रात है ये

This is now a new night

जल रहे हैं दिये दिल में

There are lamps lit in my heart,

हो गयी नयी ये दुनिया

This world has now become new,

एक पल में बदल गया है सबकुच

In a single moment everything has changed

तुम जो मिल गए

Since I found you.

(मेरे पास भी तुम्हारे लिए कुछ है

(I have something to give you too.

मुझे ये तुम्हें पहले ही दे देना चाहिए था लेकिन मैं डर रही थी

I should've given it to you earlier, but I was scared,

और अब मुझे बिलकुल डर नहीं लग रहा है

And now, I'm not scared at all.

तुम समझ रहे हो न? हाँ थोड़ा थोड़ा)

You understand, don't you? Yes, a little)

बीत गए दिन अकेले भटकते

The days passed, wandering alone

बीत गए साल अपनी ही दुनिया में

The years passed, lost in my own world,

बीत गए पल आँखें बंद करके

The moments passed, I had my eyes closed,

दूर कहीं था मैं

I was somewhere far away,

अब वो है यहाँ मेरे सामने

Now she's here, right in front of me,

अब वो है मेरे दिल के पास

Now she's here, close to my heart,

वो जो है पास मुझको है आस यही है मेरा जहां

Now I can fully believe

हाँ अब सबकुछ साफ़ है

Now, everything is clear,

मिट गया मानो अँधेरा

It's as though the darkness has melted,

हाँ अब सबकुछ साफ़ है

Now, everything is clear,

अब नयी रात है ये

This is now a new night

जल रहे हैं दिये दिल मैं

There are lamps lit in my heart,

हो गयी नयी ये दुनिया

This world has now become new,

एक पल में बदल गया है सबकुच

In a single moment everything has changed

तुम जो मिल गए

Since I found you.

तुम जो मिल गए

Since I found you.

0 108 0 Administrator

No comments!

Add comment